महिलाएं भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें– जिला कलक्टर

Support us By Sharing

महिलाएं भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें– जिला कलक्टर

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 21 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोकतांत्रिक सप्ताह के तहत जिले में सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के छठें दिन जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सतरंगी सप्ताह का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय टोडाभीम में भव्य आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमजन को कहा की 25 नवम्बर 2023 को लोकतंत्र का महापर्व मतदान दिवस है इस दिन प्रातः 07.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक अपनी सहूलियत के अनुसार आप सभी अपने मतदान केन्द्र पर समय से पहुंचकर निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान अवष्य करे। उन्होनें महिला मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं भी अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आए एवं लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभायें। उन्होनें बताया कि मतदान के समय को बढाया गया है ताकि कामकाजी महिलायें एवं खेतीबाडी में व्यस्त किसान अपने अपने कार्याे से निवृत्त होकर अपना मतदान अवश्य कर सकें। जिससे जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिला कलक्टर द्वारा प्रत्येक आगंनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को घर–घर जाकर प्रत्येक महिला मतदाता को मतदान दिवस के दिन मतदान के लिये जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं आमजन को मतदाता शपथ दिलवाई गयी। तत्पश्चात उन्होनें बताया कि कार्यक्रम के दौरान मतदान रंगोली, लोकगीत, मतदान से सम्बन्धित गीत एवं महिला मार्च आदि गतिविधियों के माध्यम से आमजन में मतदान के प्रति जोश एवं उर्जा का संचार किया गया। स्वीप प्रभारी ने कहा कि आज सतरंगी सप्ताह का छठवां दिन व थीम का रंग नारंगी व स्लोगन ’’वोट करूंगी तभी तो बढूंगी’’ है।

इस अवसर पर टोडाभीम के विकास अधिकारी हरबल मीना, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका मीना, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवी सहाय मीना, लोक कलाकार, एवं बडी संख्या में आम मतदाता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing