नेहरू विहार गरबा में महिलाओं ने दिया शक्ति का परिचय


भीलवाड़ा।  नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के तत्वाधान में गरबा महोत्सव श्रीजी ट्रेडर्स कसारा परिवार स्पॉन्सर द्वारा परितोषित दिए गए। बच्चों के विभिन्न प्रकार के गेम हुए, जिनमें मुंह में चम्मच लेकर चम्मच के ऊपर नींबू रखकर प्रतियोगिता में आयुषी धाकड़, महक जाट, मोहित वैष्णव, विजय रहे। बच्चों के गरबा राउंड में सोनाक्षी व निशिता जोशी प्रथम रही तथा अंशु सुवालका द्वितीय और जय श्री साहू तीसरे स्थान पर रही। महिला गरबा में प्रथम नीलम तिवारी, द्वितीय स्वीटी काबरा, तृतीय आशा कंवर रही। वही मिक्स गरबा में सीमा कंवर प्रथम, द्वितीय नीलम मीणा व तृतीय आदित्य शर्मा रही। बच्चों के डांस में विजेता को कैलाश वैष्णव उपरेडा द्वारा बेग दिए गए, जिसमें अक्षी तिवारी, तनुष्का वैष्णव, शुभम, अंशु, चेतना, दिवशी, शानवी मुंदडा रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह चैहान, गोवर्धन वैष्णव, द्वारिका प्रसाद सोमानी, मुकेश वैष्णव, केदार वैष्णव, लखन वैष्णव, बलराम वैष्णव आदि ने विजेता को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।


यह भी पढ़ें :  श्री वेणी सिद्ध सेवा संस्थान में मासिक जाप एवं प्रवचन, श्रावक-श्राविकाओं ने की सर्व सुख एवं शांति की मंगलकामना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now