राजस्थान मरू उडान के तहत महिलाओं को कृषि क्षेत्र में कराया विषेषज्ञ भ्रमण


भरतपुर, 13 फरवरी। जिला प्रषासन के निर्देषानुसार राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत गुरूवार कोे संयुक्त निदेषक कृषि रमेषचन्द्र महावर के निर्देषन में महिलाओं को कृषि क्षेत्र में कृषि उत्पादकों से आय बढ़ाने संबंधी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयुक्त निदेषक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सेवर से लगभग 50 महिलाओं को बस द्वारा निदेषालय सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर एवं कृषि विज्ञान केंद्र बैलारा के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वप्रथम महिलाओं को सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर की विषेषज्ञ डॉ. योनिका सैनी ने सरसों फसल की विभिन्न किस्मों की जानकारी प्रदान करते हुए फसल में लगने वाले कीट, रोग एवं बचाव के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केंद्र बैलारा के वैज्ञानिक डॉ. नबाव सिंह प्रधान ने कृषि से संबंधित केंचुएंे के द्वारा बनाई गई खाद, अजोला की खेती, नेपियर घास, बेर की खेती, मधुमक्खी पालन आदि की विस्तार से जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी योगेष शर्मा द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए मृदा नमूना लेने का महत्व एवं लाभ के बारे में बताया। भ्रमण दल को उपनिदेषक महिला अधिकारिता राजेषकुमार एवं सीडीपीओ अनिल फौजदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण में सुपरवाईजर सीमा पाल, जेंडर स्पेषलिस्ट पूजा बषुमती एवं केंद्र प्रषासक नीरज कुंतल आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now