गंगापुर सिटी | राजस्थान शिक्षा संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मीटिंग मां सरस्वती की प्रतिमा को माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई । मीटिंग में सर्वप्रथम ब्लॉक से जिले में निर्विरोध निर्वाचित महिला उपाध्यक्ष कविता जांगिड़, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, संयुक्त मंत्री गिरीश कुमार गुप्ता, प्रयोगशाला सदस्य दिनेश कुमार गोयल को उपशाखा द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उपशाखा में महिला मंत्री के रूप में सुशीला मीणा और कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रवि कुमार शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महानंदपुर को मनोनीत किया गया।
मीटिंग में शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की गई जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली की बोर्ड परीक्षा का सेंटर 25 किलोमीटर दूर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डीप है जो की विद्यालय से बहुत दूर है जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर ,सेवा, रायपुर, फुलवाड़ा पेपट नजदीक पड़ता है इसलिए बोर्ड सेंटर नजदीक करवाने की मांग की, तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता की डी पी सी की मांग की, बोर्ड परीक्षा के वीक्षण कार्य ड्यूटी का मानदेय अभी तक नहीं आया है, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन सर्वप्रथम पीईईओ क्षेत्र या ब्लॉक में ही किया जाना चाहिए तथा समायोजन में पारदर्शिता होनी चाहिए, क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद स्वीकृत कर नियुक्ति की जानी चाहिए, विद्यालयों में सहायक कर्मचारी की भर्ती होनी चाहिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।