महिला सम्मेलन एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन


राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास पुस्तिका, सूजस विशेषांक एवं पंच गौरव पोस्टर का किया विमोचन

प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन

लखपति दीदी का किया किया सम्मान

महिलाओं को इलैक्ट्रिक कूकर किए वितरित

गंगापुर सिटी, 14 दिसम्बर। जिला प्रभारी मंत्री तथा केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है और आज का दिन महिलाओं को समर्पित है| पिछले दो दिन में जो कार्यक्रम सम्पन्न हुए उनमें एक कार्यक्रम किसानों को समर्पित रहा, एक कार्यक्रम युवाओं को समर्पित रहा और आज का कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित रहा और कल का कार्यक्रम गरीबों को समर्पित है| प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की यह एक अभूतपूर्व पहल है|
कर्नल राठौड़ शनिवार ने मधुबन रिसोर्ट में वर्तमान राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी के दौरान जिला विकास पुस्तिका, सूजस विशेषांक एवं  पंच गौरव पोस्टर विमोचन कार्यक्रम, महिला सम्मेलन के जिला स्तरीय संस्करण  एवं प्रेस वार्ता को संबोधित किया|
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज आपको महिला सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को सुनने का अवसर मिला| प्रदेश की सरकार का एक साल पूरा हुआ है और आज इस कार्यक्रम में गंगापुर सिटी में मुझे आपके मुसकुराते चेहरे देखने का अवसर मिला है, जिसका मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ| यही नहीं आपने जो प्रदर्शनी लगाई उसमें हमारे छोटे बच्चों ने जो पंच गौरव – एक जिला एक खेल के तहत ताईक्वांडो का जो डेमोंस्ट्रेशन दिया, एक जिला उत्पाद – खीर्मोहन एवं इस क्षेत्र की जो अलग-अलग चीज़ें हैं वो देखने को मिलीं, मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हुई यहाँ के अधिकारियों के लिए भी और आप सभी के लिए भी| आज हमारे साथ आपके डिस्ट्रिक्ट कलक्टर डॉ. गौरव सैनी जी मौजूद हैं जो युवा हैं, ऊर्जावान हैं, इनके पास सरकार की ताकत भी है और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जो आप सबके लिए बनी हैं को आपके घर तक सकुशल पहुँचा सकते हैं, सरकार की ताकत है| यहाँ पर हमारे पूर्व विधायक श्री मानसिंह गुर्जर जी भी मौजूद हैं| श्री मानसिंह जी लगातार संपर्क में रहते हैं| हमेशा गंगापुर सिटी के लिए क्या नया कर सकते हैं एक प्रभारी मंत्री होने के नाते ये मुझसे हमेशा चर्चा करते हैं|आज भी आते हुए किस प्रकार यहाँ इंडस्ट्री बढ़ सकती हैं, सरसों की खेती में किस प्रकार विस्तार हो रहा है आदि सब पर विस्तृत चर्चा कर रहे थे जानकारी मुझे दे रहे थे| आपकी महिला शक्ति को ही आगे बढ़ातीं हुईं आपकी एसपी साहिबा ममता गुप्ता जी पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर जी और नगर परिषद के सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल जी सहित समस्त अधिकारीगण, हमारे एनसीसी के केडेट्स और सभी मीडिया के मेरे साथी बंधुओं और मातृशक्ति और आप सबको मेरा बहुत बहुत नमस्कार मेरा बहुत बहुत प्रणाम|
उन्होंने कहा कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) की समेकित डीपीआर राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण द्वारा तैयार की जा रही है। जिससे धरातल पर उतारने के लिए प्रथम चरण में रामगढ़ व महलपुर बैराज-बारां, नवनेरा बैराज से बीसलपुर बाँध एवं ईसरदा बाँध भरने हेतु आवश्यक कार्यों की 9 हजार 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत गाँवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2 हजार 944 करोड़ रुपये की लागत से चम्बल नदी आधारित वृहद् पेयजल परियोजना का कार्य करवाए जाने हेतु डीपीआर तैयार है। 64.70 करोड़ रुपये की लागत से सांथा से नांगल शेरपुर (करौली) तक वाया जौंल, डौरावली, धौलाकुआं, स्टेट हाईवे-25 की सड़क एवं स्टेट हाईवे-22 से सती माता पथवारी वाया भैरों मंदिर सड़क निर्माण – सवाई माधोपुर कार्य की सहमति प्रदान की गई है। जिले में एन्टी-रोमियो स्क्वाड का गठन कर दिया गया है |
कर्नल राठौड़ कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में ही इस संकल्प को आगे बढ़ाया की हमें मातृशक्ति को मजबूत करना है| इस क्षेत्र में उन्होंने अनेकों कार्य किए और सबसे पहला कार्य किया शौचालय बनाने का संकल्प, लाल किले से लिया| आज 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय पूरे देश में बन गए हैं स्कूलों में बन गए हैं, घरों में बन गए हैं, उससे महिलाओं का सम्मान बढ़ रहा है| उसके साथ-साथ उन्होने कहा की महिलाओं को नौकरियों में भी आगे बढ़ाओ, पुलिस के अंदर, सीआरपीएफ के अंदर, बीएसएफ के अंदर 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री जी ने उस वक़्त शुरू कराया| राजपथ जो आज कर्तव्यपथ कहलाता है जिस पर हमारी फौज (सेना) की जो टुकड़ियाँ चलती हैं उसका नेतृत्व महिलाएं कर रहीं हैं| साथ कि साथ उन्होंने कानून के अंदर भी परिवर्तन कर दिया कि केवल बीएसएफ़ में ही नहीं बल्कि राजनीति के अंदर भी महिलाओं को अंदर 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया| उन्होंने कहा कि इससे भी बढ़ा काम होता है व्यवहार बदलने का, व्यवहार क़ानूनों से नहीं बदला जाता व्यवहार बदलने के लिए समाज में एक नई चेतना जगानी होती है, एक ऐलान भी करना होता है और ये कार्य किया माननीय प्रधानमंत्री जी ने और कहा बेटियों को बचाओ और बेटियों को पढ़ाओ|
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने किया जिला विकास प्रदर्शनी, पंच गौरव स्टाल्स एवं विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई स्टाल्स एवं मॉडल्स का अवलोकन किया| साथ ही जिला विकास पुस्तिका, सूजस विशेषांक एवं पंच गौरव पोस्टर का विमोचन भी किया| इस दौरान 5 लखपति दीदी का सम्मान किया गया एवं 5 महिलाओं को इलैक्ट्रिक कूकर वितरित किए गए| पंच गौरव योजन के तहत आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया| मंच संचालन महिलाल मीना द्वारा किया गया| इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह (मेमेंटों) भेंट कर आभार व्यक्त किया| साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना ने धन्यवाद ज्ञपित किया|
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा सूचन एवं जनसम्पर्क अधिकारी दीपक चक्रवर्ती,  महिला सम्मेलन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह, सहायक नोडल एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी देशराज गुर्जर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपजिला कलक्टर बृजेन्द्र मीना, जनप्रतिनिधिगण, अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बढ़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं, एनसीसी केडेट्स आदि  उपस्थित रहे|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now