डीग| मोम्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज शहर के एक निजी मैरिज होम में विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा थी इस कार्यक्रम में डीग की विभिन्न क्षेत्रों की 15 महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर एवं दुपट्टा उढाकर सम्मान किया गया साथ ही रंगाराम कार्यक्रम में फूलों की होली एवं राधा कृष्ण के नृत्य किए गए इस अवसर पर मोम्स ग्रुप की डीग फाउंडर प्रीति नीरज गर्ग अध्यक्ष ललिता अग्रवाल सचिव देवांशी सेठी सदस्य सरिता गोयल अंजु गोयल राजरानी गर्ग बेवी खंडेलवाल रेखा खंडेलवाल कांता महावर पूजा सोनी कंचन सोनी पूनम सोनी कोमल खंडेलवाल आदि उपस्थित रही|