अग्र महाकुंभ जयपुर में चलने के लिए महिला संगठन ने किया घर-घर संपर्क
सवाई माधोपुर 19 जुलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में 23 जुलाई को होने वाले अग्र महाकुंभ में चलने के लिए समाज की महिलाओं से घर घर जाकर अग्रवाल महिला संगठन शहर सवाई माधोपुर की पदाधिकारियों ने संपर्क किया।
अग्रवाल महिला संगठन की शहर महामंत्री सुनीता सिंगल पूर्व सभापति नगर परिषद ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर की लगभग 100 महिलाओं की सूची जयपुर चलने के लिए बना ली गई है तथा उनके लिए बस भी निशुल्क कर ली गई है। बस के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं पर भी अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों से निःशुल्क भोजन व्यवस्था रहने बाबत निर्णय की चर्चा हो चुकी है।
जिला अग्रवाल महिला मंडल की महामंत्री सुनीता अग्रवाल ने इस बाबत एक मीटिंग का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में तथा दूसरी मीटिंग का आयोजन बाकी माता मंदिर पर किया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ में जयपुर पहुंचने हेतु प्रेरित किया। सभी महिलाओं ने जयपुर चलने के लिए एक आवाज में एक स्वर में अपनी स्वीकृति प्रदान की।
महिला संगठन की अध्यक्ष कविता गर्ग ने बताया कि बस अग्रवाल धर्मशाला शहर से प्रातः 6 बजे रवाना होगी। महिलाओं को बैठने के लिए अलग से बसें की गई हैं।
मीटिंग में जिला महामंत्री सुनीता अग्रवाल शहर अग्रवाल महिला संगठन अध्यक्ष कविता महामंत्री सुनीता सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीना गुप्ता राधा गोयल सोनिका गोयल रेखा अग्रवाल मीनू अग्रवाल सुमन गोयल किरण गर्ग रेनू गोयल सहित अनेक पदाधिकारी एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।