हनुतपुरा में मृत्यभोज रुकवाने के लिए महिला दल ने की समझाइश


बौंली 12 फरवरी। उपखंड की मित्रपुरा तहसील के ग्राम हनुतपुरा में बुधवार को आयोजित मृत्युभोज को आदिवासी मीना महिला विकास संघ टीम ने मौके पर पहुंच कर रूकवाया। जिसमें विगत दिनों जयपुर में आयोजित हुई महिला पंचायत में लिए गए समाज सुधार फैसलों का हवाला दिया गया।
इस दौरान महिला दल ने मृतक के परिजनों को समाज एवं भावी पीढ़ी को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए पूर्ण रूप से मृत्यूभोज बन्द करने की समझाइश की। महिला संघ की समझाइश पर परिजनों ने तुरंत प्रभाव से मृत्यु भोज बंद करने का वचन दिया। साथ ही ग्रामीणों ने भी मृत्युभोज रोकथाम पर सहमति जताई। पूर्व में भी महिला संघ ने प्रशासन को गंगा पूजन निमन्त्रण की आड़ में होने वाले मृत्यभोज को राजस्थान मृत्यभोज निवारण अधिनियम 1960 के प्रावधानों एवं प्रक्रिया के तहत रुकवाने की माँग करते हुऐ ज्ञापन सौंपा था।
आदिवासी मीना महिला विकास संघ की प्रदेश अध्यक्षा मंजू मीना ने बताया कि पूरे दिन की तर्कसंगत समझाइश में अंधविश्वास और पाखंड को त्यागकर इससे बचने वाली राशी को शिक्षा के स्तर को सुधारने तथा समाज उत्थान में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस क्षेत्र में पुनः दौरा करेंगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन का भी सहयोग लेंगी। समाज के प्रतिनिधिमंडल में भरतपुर मूल की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मीना, करौली मूल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता मीना, सवाई माधोपुर से ममता मीना प्रदेश संगठन सचिव, गंगापुर सिटी से राष्ट्रीय मीना महिला महासभा की पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अंजू मीना व जयपुर जिला महासचिव प्रेम मीना आदि शामिल रहीं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now