भीलवाडा। महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी मकाम प्रदेश सचिव डॉ राजश्री रतावा की अध्यक्षता और रेखा लोढ़ा स्मित के सानिध्य में आयोजित हुई। मकाम भीलवाड़ा सचिव आरती जोशी ने बताया कि गोष्ठी का संचालन मकाम भीलवाड़ा उपाध्यक्ष शीला टेलर और सरस्वती वंदना अर्चिता माहेश्वरी ने की। अन्य कवयित्रियों में गायत्री सरगम, साधना दीक्षित, शिखा अग्रवाल, स्मिता पीपाड़ा, दीपिका शर्मा आदि की उपस्थिति रही। सभी ने गर्मी की छुट्टी, बचपन, संघर्ष भरा जीवन, रेडियो से जुड़ी यादें, मोबाइल के प्रभाव, पीहर की यादें, सुख दुख का चक्र, देशभक्ति आदि विषयों पर विभिन्न रस में अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर गोष्ठी को सफल बनाया। ज्ञात रहे कि अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच – मन से मंच तक देश-विदेश की साहित्य जगत से जुड़ी हर आयु की महिला को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करता है। संस्था द्वारा प्रत्येक माह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। अंत में जिलाध्यक्ष डॉ अर्पिता दाधीच ने सभी का आभार व्यक्त किया।