कोतवाली थाना परिसर में दो परिवारों को महिला सुरक्षा केंद्र ने कराया राजीनामा


डीग |महिला अधिकारिता विभाग एवं रूरल ऑर्गेनाइजेशन रोड्स डीग द्वारा अधिकृत महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर कराए गए दो परिवारों के राजीनामा केस नंबर 1 द्वारकाधीश की गली जिला डीग निवासी जगदीश पुत्र नंदन लाल राठौर ने अपनी पुत्रवधू प्रियंका निवासी आगरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई की जगदीश के पुत्र विष्णु की शादी लगभग 2 साल पहले प्रियंका के साथ हुई थी जिनकी 8 महीने की एक छोटी बच्ची है जगदीश का आरोप है कि प्रियंका आए दिन आत्महत्या करने की धमकी देती है तथा अनेक प्रकार से घर में अशांति रखती है और घर के सभी लोगों को परेशान करती है जगदीश ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में ₹1 भी दहेज नहीं लिया था फिर भी उनकी बहू उन पर दहेज का आरोप लगाने की धमकी देती है तथा हमको अपनी बहू प्रियंका से जान माल का खतरा है महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलर विनीता पचौरी ने बताया कि जब प्रियंका को फोन करके महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर बुलाया गया तो प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी को लगभग 2 साल होने को हैं एक छोटी बच्ची भी है घर में दादी सास दादा ससुर सास ससुर और पति सभी मिलकर के उसके साथ अत्याचार करते हैं बुजुर्ग महिलाएं उसके साथ गाली गलौज तथा तानेबाजी करती हैं बात-बात पर प्रियंका के मायके वालों को कोसती हैं वह बहुत परेशान है जब वह इन बातों की शिकायत अपने पति से करती है तो पति भी उन्हीं के साथ मिलकर के उसके साथ गलत व्यवहार करता है जब कभी भी ₹10 भी मांगती है तो उस पर चोरी का इल्जाम लगा देते हैं और मायके का खर्चा चलाएगी क्या यह कहते हैं उसके साथ ससुराल में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है फिर भी उसने कभी ससुराल के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है प्रियंका के घर में उसके ससुर की चलती है महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलर विनीता पचौरी व प्रियंका शर्मा तथा कांस्टेबल टिंकू फौजदार प्रयासों द्वारा काउंसलिंग करके यह निकल कर आया कि प्रियंका के ससुराल वालों की ही गलती है प्रियंका के साथ अत्याचार किया जाता है और अपने बचाव के लिए कहीं प्रियंका इस अत्याचार से दुखी होकर कोई गलत कदम ना उठा ले अपने बचाव के लिए पूर्व में ही उन्होंने शिकायत दर्ज कराई जबकि प्रियंका के साथ गलत हो रहा था जब प्रियंका से कहा गया कि क्या आप अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत देगी तो उसने मना कर दिया वह शांति का जीवन जीना चाहती है प्रियंका के पति और ससुर से हर महीने ₹2000 प्रियंका को देने के लिए कहा गया तथा प्रियंका को बुजुर्ग महिला द्वारा तने बाजी ना करने के लिए कहा गया प्रियंका को सेवा करने तथा घर में कार्य करने के लिए कहा गया प्रियंका का कहना है कि वह अपनी छोटी बच्ची की सुकन्या योजना में खाता खुलवाना चाहती है इस पर ससुराल वालों ने सहमति जताई इस प्रकार एक टूटा हुआ घर महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के प्रयासों से बचाया गया केस नंबर 2 आर्य समाज गली जिला डीग निवासी काजल ने लगभग 15 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जेठानी डोली तथा जेठ जितेंद्र उसके साथ आए दिन गाली गलौज तथा मारपीट करते हैं दोनों परिवार एक ही मकान में रहते हैं झगड़े से तंग आकर के उसका पति घर छोड़कर कहीं चला गया है महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की काउंसलर विनीता पचौरी ने जब डोली को फोन करके उसके पति को कोतवाली पर बुलवाया तो पता चला कि दोनों देवरानी जेठानी के बीच आए दिन झगड़े होते हैं झगड़ा इतना बड़ा हो जाता है कि पड़ोसी तथा रिश्तेदारों को आकर के उनके फैसले करने पड़ते हैं जिससे उनके घर वालों की समाज में काफी बदनामी होती है लेकिन काजल व डोली को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है काजल के पति इसी बात से दुखी होकर के चार-पांच दिन के लिए घर से गायब हो गए थे जिस पर काजल ने अपने जेठ जितेंद्र पर उन्हें गायब करने का आरोप लगाया कॉन्सलरो के प्रयासों के बाद काजल के पति तथा डोली के पति से संपर्क हो पाया दोनों को कोतवाली पर आने के लिए कहां गया काजल के पति नरेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी काजल तथा उनकी भाभी डोली आए दिन घर में उत्पाद मचाती हैं छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा करती हैं जिससे उनको तथा उनके परिवार को बदनामी झेलनी पड़ती है महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की समझाइए से दोनों को बिठाया तथा दोनों देवरानी जेठानी को समझाया गया कि उनके इस कृत्य से परिवार की काफी बदामी हो रही है जिससे बच्चों के आने वाले भविष्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है तथा वह पढ़ाई से भी वंचित हो सकते हैं उनकी भी समाज में इज्जत घट रही है अतः उन्हें आपस में प्यार से रहना चाहिए यदि वह दोनों प्यार से नहीं रहेगी और इसी तरह लड़ाई झगड़ा करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी राजीनामा करते समय पाया गया कि नरेंद्र ने सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है उसका कहना था कि पट्टा लेने के लिए उसने ऐसा किया राजीनामा में प्रॉपर्टी में दोनों भाइयों का समान अधिकार रहेगा इस प्रकार महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के प्रयासों से दो घरों के बीच हुई लड़ाई झगड़े को शांत कराया गया इन दोनों राजीनामा में कांस्टेबल सतीश यादव तथा कांस्टेबल टिंकू फौजदार का एहम किरदार रहा दोनों ही पुलिस कांस्टेबल समझदार नेक है दोनों ही ने कई घरों को टूटने से बचाया  हैं


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now