वतन फाउंडेशन की महिला विंग ने नए साल का अनूठे अंदाज में किया स्वागत
सवाई माधोपुर 1 जनवरी। वतन फाउंडेशन सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की महिला विंग ने नए साल को अलग अंदाज में मनाया।
फाउंडेशन द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगातार हर सर्दी के मौसम में हर रोज टीम के हुसैन आर्मी द्वारा साइकिल पर निकाल कर सुनसान, सड़कों, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, फुटपाथ, पर सोने वाले जरूरतमंद लोगों को रोजाना ठंड से बचाया जाता है इसी कड़ी में नववर्ष पर रात्रि 12.30 बजे फाउंडेशन की महिला विंग ने रेलवे स्टेशन परिसर मे सर्दी से ठिठुर रहे जरूरमंद लोगों को कंबल टोपे देकर नववर्ष का स्वागत किया।
इस मौके पर वतन फाउंडेशन की महिला विंग की प्रमुख रूमा नाज ने कहा कि यह नया साल उम्मीद और मदद का साल है। हमें एक दूसरे का दर्द महसूस करना चाहिए। हमने चाहा कि हमारे साथ होने वाले लोग सर्दी में गर्मी महसूस करें और नया साल हंसते-हंसते शुरू करें।
सुनीता मधुकर, ने बताया यह हमारा छोटा सा कदम है लेकिन हमारी बड़ी भावना है कि हम जो छोटा कर सकते हैं, वह बड़ा हो सकता है। सावित्री बैरवा, ने बताया आने वाले वर्ष में, यह समूह और भी सामाजिक सेवाओं के माध्यम से समृद्धि और आपसी भाईचारा सहायता का संदेश देने के लिए तैयार रहेगा। इस दौरान हुसैन आर्मी, प्रोफेसर रामलाल, जुगराज बुद्धिस्ट, महेश योगी आदि साथ रहे।