वागड़ का बेटा अविराज भूरिया नेमुंबई टीम द्वारा चयन कर उत्तर प्रदेश में पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। वागड़ का बेटा अविराज भूरिया पिता श्री विजय सिंह भूरिया गांव वसुनी कुशलगढ़ से लियो स्कूल बांसवाड़ा कक्षा पांचवी का छात्र जिसका मुंबई टीम द्वारा चयन कर उत्तर प्रदेश में पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 4 ओवर में पांच विकेट 11 रन देकर बेस्ट बॉलर का अवार्ड जीता ओर वह नेपाल के लिए रवाना हुआ।अविराज कहता है कि मेरे कोच लियो शिक्षण संस्थान के पुष्कर टांक के द्वारा लगातार अभ्यास कराने से मेरा चयन हुआ है जिससे एक छोटे से गांव परिवार में खुशी की लहर है जिससे वागड़ के लिए ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम रोशन करेगा।