कुशलगढ़| वंडर किड्स इंग्लिश स्कूल सज्जनगढ़ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एपिक एक्सीलेंस 2025 केसर वाटिका सज्जनगढ़ में रंगारंग कार्यक्रमों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम अतिथियो विपुल कुमार दांतला सीईओ, शीनु नोवा डायरेक्टर, अनु नोवा प्रिंसिपल वंडर किड्स इंग्लिश स्कूल सज्जनगढ़, छगनलाल जी सर राजकीय अध्यापक, महेश कुंडल पुलिस विभाग, संदीप लबाना, महेश कुमार सोनी, मुकेश सुरावत सरपंच ताम्बेसरा दीपक कुमार, नीलम कुमारी ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। स्वागत भाषण विद्यालय की शिक्षिका अनु विजयन ने दिया।
जिसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओ ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। आम जन के जीवन पर प्रभाव डालने वाले विषय वृक्ष बचाओ – जीवन बचाओं, बालिका शिक्षा, तम्बाकू, शराब एवं नशे के कारण मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के कारण दूर नशे से दूर रहने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जिनका मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता हो, स्वच्छता का मानव जीवन में महत्व, प्रकृति संरक्षण सहित कई विषयो पर भी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बच्चो की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों एवं अगंतुक मेहमानों का मन मोह लिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी अपनी नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की कोरियोग्राफर अखिला मेम एवं जेसली मेम, स्टेज मैनेजमेंट अनु विजयन मेम, सुजीशा मेम, अर्चना मेम, मेकअप लतिका कलाल, कॉस्टयुम डिजायनर अखिला मेम एवं अनु मेम, कोर्डिनेटर्स शीनु नोवा, अनु नोवा मेम रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रतिभावान एवं विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को अतिथियों के हाथो प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बेस्ट टीचर का अवार्ड चीचा सबु मेम एवं निकुंज लबाना को उनके उत्कृष्ट शिक्षण एवं विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग एवं रचनात्मक कार्य हेतु प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण धाणकी, सृष्टी, हिमांकी, जानवी ने किया एवं सुजीशा मेम ने माना। विद्यालय के डायरेक्टर शीनु नोवा, प्रिंसिपल अनु नोवा, सीईओ विपुल कुमार दांतला ने समस्त व्यवस्थाए संभाली।