राज्य सरकार की ओर से सड़कों की दिशा में कार्य शुरू, विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का होगा कायाकल्प


गंगापुर सिटी, 20 मई। पंकज शर्मा। सरकार की ओर से गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में करीब 10 करोड़ की लागत से 27.90 किलोमीटर लंबी सात सड़कों का निर्माण करने की मंजूरी दी गई है। उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए 10- 10 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की। भाजपा जिलाध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर कि अभिशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुरा से हबीबपुर (एन एच 11 बी से बामन बडौदा नौगांव अपटू एस एच 1 ए )3.00 किमी लंबी सड़क के निर्माण , महानंदपुर डोडाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एन एच 25 से एन एच 11 बी ) 2.35 किमी सड़क निर्माण, नागड़ी गुआड़ी से खेड़ाबाड़ रामगढ़ 4.30 किमी सड़क निर्माण , खिदरपुर से छोटी उदेई रेलवे स्टेशन बाया कारेड 2.25 किमी, सालौदा – पीलोदा – बगलाई अपटू नादोती रोड़ (गंगापुर सिटी) चैनेज 11/640 से 11/990 0.35 किमी ,एन एच 11 बी से बामन बडौदा नौगांव अपटू एस एच – 1 ए चैनेज 0/0 से 3/800,4/900 से 5/800 4.50किमी, संपर्क सड़क भालपुर 0/0 से 2/0 2.00 किमी, संपर्क सड़क आस्ट्रोली 0/0 से 1/050 1.05 किमी सड़क निर्माण, खंडीप रेंडायल रोड़ किमी 3/500 से मोहचा का पुरा बायां मूलचंद की ढाणी किमी 0/0 से 2/650 2.65 किमी सड़क निर्माण , संपर्क सड़क सुंदरपुर किमी 0/0 से 0/450 0.45 किमी सड़क निर्माण , संपर्क सड़क छकड़ा 1.70 किमी सड़क निर्माण,कुल 27.90 किमी , 10 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। गत दिनों उन्होंने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को भी इस संबंध में पत्र सौंप कर सड़कों का निर्माण करने का आग्रह किया था। भाजपा की पंचायत समिति प्रधान मंजू गुर्जर, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अब सड़कों के विकास की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। जिससे आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का कायाकल्प होता नजर आएगा।

यह भी पढ़ें :   कुशालगढ़ के खाटूश्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now