मेजा नहर की सुरक्षा दीवार का अतिशीघ्र होगा कार्य प्रारंभ: विधायक कोठारी


भीलवाड़ा। पेसवानी। पिछले दिनों मेजा नहर में हुए हादसे का भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी ने संज्ञान लेते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कार्यालय पर बैठक कर शहर के मध्य से गुजरने वाली मेजा नहर पर दीवार निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया। जिसपर अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा कार्य की बजट स्वीकृति जारी नहीं होने की बात कही। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक कोठारी द्वारा जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को पत्र लिखकर उक्त नहर की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए बजट स्वीकृति जारी करने हेतु पत्र लिखा। जिससे की अतिशीघ्र बजट स्वीकृति जारी हो सके, तत्पश्चात सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य प्रारंभ होगा। आपको बता दे मेजा डेम की मुख्य नहर जो भीलवाड़ा शहर की आवासीय कॉलोनियों के मध्य से होकर गुजर रही है, इसका निर्माण लगभग वर्ष 1957 का है, करीब 7 दशक पुरानी होने से क्षतिग्रस्त हो गई है, सुरक्षा दीवार ना होने से आए दिन जनधन एवं पशुधन की हानि हो संभावना बनी रह रही है। मेजा बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने से इन दिनों नहर लबालब है।


यह भी पढ़ें :  विशाल नि:शुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण शिविर एवं दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर को लेकर किया फ्लेक्स विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now