भवन निर्माण के दौरान दीवार ढहने से मजदूर की मौत


भवन निर्माण के दौरान दीवार ढहने से मजदूर की मौत

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मित्रपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशलपुरा के गुटका गांव में एक भवन निर्माण के दौरान दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लल्लू लाल रैगर उम्र 45 वर्ष अपने बेटे धनराज के साथ एक भवन निर्माण में मजदूरी करने कुटका गांव गया था इसी दौरान नींव भरते समय अचानक पुराने भवन की दीवार ढहगई जिसमें मजदूर लल्लू लाल दब गया ग्रामीणों ने मजदूर को बाहर निकाल कर मित्रपुरा चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मित्रपुरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं मजदूर के शव को बौंली चिकित्सालय लाया गया एवं पोस्टमार्टम के बादशव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


यह भी पढ़ें :  समृद्व भारत अभियान ने लगावाई 218 सीमेन्ट की कुर्सियां
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now