बिजली के पोल को शिफट करते समय श्रमिक को लगा करंट,जयपुर रैफर
कामां। कामां थाने के गांव अकाता में बीती रात को बिजली का पोल शिफ्ट करते समय एक श्रमिक करंट लगने से गंभीर रूप से झलस गया। गंभीर झुलसे श्रमिक को कामां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। लेकिन भरतपुर से भी श्रमिक को जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां श्रमिक अब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
कामां थाने के गांव अकाता में जयपुर डिस्काम के ठेकेदार रिजवान खान द्वारा गांव के ही श्रमिकों को साथ लेकर एक बिजली के पोल को शिफ्ट करवाया जा रहा था। ठेकेदार रिजवान खान द्वारा जीएसएस से शटडाउन लिया गया था। शटडाउन के बाद श्रमिक निश्चित होकर बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान जीएसएस पर तैनात कर्मचारियों ने अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी। करंट लगने से पोल पर चढा श्रमिक अकाता निवासी साबिर पुत्र अतरू मेव गंभीर रूप से झुलस गया और बिजली के खंभे से नीचे आ गिरा। करंट लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायल को कामां अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने भरतपुर कर दिया। और चिकित्सकों ने उसे भरतपुर से भी जयपुर रैफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।