अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए श्रमिकों दिलाई शपथ

Support us By Sharing

अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए श्रमिकों दिलाई शपथ

सवाई माधोपुर 28 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग की ओर चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार इनदिनों लोकतंत्र के पर्व 25 नम्बवर को होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त तथा मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के आदेशानुसार शनिवार को खण्डार विकास अधिकारी आदेश कुमार मीना एवं मनरेगा प्रभारी सुरेश अग्रवाल के निर्देश पर ग्राम पंचायत छाण में पंचायत कार्मिकों की ओर से नवीन तलाई डिजाइन कार्य रोशन सेठ के प्लॉट के पास छाण महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) कार्यस्थल पर नियोजित श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान की शपथ दिलाई। कार्यस्थल पर नियोजित श्रमिकों से कार्यरत मेट धन्नालाल बैरवा ने कहा की भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। चुनाव में बिना किसी भय और लालच के मतदान करें विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यस्थल पर कार्यरत सहायक मेट सुनीता गुर्जर ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा की लोकतांत्रिक देश मे मतदान बहुत अहमियत होती है तथा लोकतंत्र को बेहत्तर बनाने के लिए मतदान जरूरी होता है उन्होंने कहा की हमे मताधिकार का प्रयोग परम कर्तव्य से साथ करना चाहिए।साथ ही उपस्थित श्रमिक मतदाताओं से कहा की अपने पड़ोसी, रिश्तेदार, परिचितों को जागरूक के करके मतदान तिथि को घर से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करने की बात की गई।इस दौरान करीम, कांता देवी, मौसमी देवी सहित कई श्रमिक मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *