भाजपा की हरियाणा में प्रचंड बहुमत से विजय होने पर आतिशबाजी करके और जलेबी बाटकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया


कुशलगढ|भाजपा की हरियाणा में प्रचंड बहुमत से विजय होने पर आतिशबाजी करके और हरियाणा की फेमस जलेबी बाटकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कावडिया पूर्व पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा वरिष्ठ भाजपा नेता हेमेंद्र पंड्या महामंत्री दिलीप टेलर महामंत्री महावीर कोठारी महामंत्री रामकिशन मकवाना पूर्व महामंत्री कमलेश टेलर हरेंद्र पाठक युवा मोर्चा जिला मंत्री रोनक टेलर मयंक टेलर अनुज प्रताप सिंह तंवर कैलाश लक्षकार समरेंद्र सिंह राठौड़ राजसिंह राठौड़ मनीष मईडा भावेश अहारी चेतन प्रजापत वैभव बैरागी राजेश भाटिया गणपत पटेल राहुल पंड्या गोल्डी टेलर रमेश तलेसरा माधव कटारा भगवती प्रसाद राठौर आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने मनाई पिकनिक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now