सेवादल जिला अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत


संतोष कुमार स्वामी के दूसरी बार सेवादल जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बामनवास विधानसभा सेवादल के कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा सवाईमाधोपुर जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार स्वमी एडवोकेट को दूसरी बार नियुक्त किया, गौरतलब है की संतोष स्वामी के पहले कार्यकाल मे सवाईमाधोपुर जिले मे सेवादल ने अपनी अलग पहचान बनाई है ओर पुरे जिले मे स्वेत सेनिको की फौज खडी की है, सवाईमाधोपुर जिले के कांग्रेस संगठन के पहले जिलाध्यक्ष है जिन्होंने जिले की चारों विद्यानसभा क्षेत्र मे पैदल यात्रा निकली है, सवाईमाधोपुर जिले मे निकली गई आजादी गौरव यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के पेज पर तीन तक ट्रेंड रही है, संतोष स्वामी की मेहनत फलस्वरूप जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष के रूप मे दूसरी बार नियुक्ति मिली है,बामनवास विधानसभा कांग्रेस सेवादल द्वारा संतोष कुमार स्वामी को दुसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर विधायक आवास पर कार्यकर्ताओ की मीटिंग आयोजित कर स्वागत किया, सेवादल जिला संतोष स्वामी ने सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा की विधानसभा चुनाव मे सेवादल की भूमिका बढ़ने वाली है स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्वामी ने जिला कोंग्रस सेवादल द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “रिवाज बदलना है ” के बारे मे जानकारी दी साथ की विश्वास संकल्प विजयी यात्रा का आयोजन पुरे जिले आयोजन करने की रुपरेखा बनाई जाएगी ओर गांव गांव आमजन तक विधायक द्वारा कराये गये कार्य व राज्य सरकार जन कल्याण कारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य सेवादल का स्वेत सैनिक करेगा, इस दौरान सेवादल के सलीम मिर्जा, मनीष अवस्थी, शकुंतला वर्मा, राजेश राजोरा, तनसुख वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बामनवास हेमराज मीणा, बोलीं ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर शाह कदीर पेंटर बदाम देवी कमलेश वैष्णव, मुनिराज मीना रामजीलाल बैरवा राकेश वर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now