गंगापुर सिटी। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) गंगापुर सिटी के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधों की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा में देखभाल की।
का.जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि जुलाई माह में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत बरगद, शहतूत, अमरूद, करन्ज, लिसोडा,नीम, गुलमोहर, गुलाब और 15 प्रकार के फूलों को मध्यावधि अवकाश में पौडी को पानी दिया और खरपतवार हटाया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि छुट्टियां होने के कारण पेड़ पौधों में पानी नहीं मिल रहा था और पानी नहीं मिलने के कारण पेड़ पौधे सूख जाने के डर से कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि मध्यावधि अवकाश के चलते बीच समय में लगाये गये पौधों में पानी डाला जाए तथा गड्ढे की सफाई की जाए ताकि लगाई गई पौधे सुरक्षित रह सके ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा के प्रधानाचार्य महेश जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया क्योंक इस वक्त सभी विद्यालयों में छुट्टियां चल रही है जिसके कारण पेड़ पौधे सूखने की कगार पर आ चुके थे लेकिन शिक्षक संघ (सियाराम) के कार्यकर्ताओं ने पेड़ पौधों की पुण: देखभाल कि अब पेड़ पौधे गति पकड़ लेंगे।
इस अवसर पर गंगापुर उपशाखा अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, गंगापुर जिला कोषाध्यक्ष गोपाल लाल गुप्ता, हनुमान प्रसाद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सोहनलाल, सुरेश चंद शर्मा, महेश चंद जैन, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।