नदबई, 26 दिसम्बर।कस्बे के पंजाबी मौहल्ला स्थित गुरुनानक दरबार में वीर बाल दिवस पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादें बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेहसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्वांजलि दी। संगोष्ठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर साहिबजादों की जीवनी पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय एकता, सनातन संस्कृति व धर्म रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान संयोजक रोहित उपाध्याय, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष बालमुकन्द बिहारिया, पूर्व पार्षद हरीशंकर उपाध्याय, चरन सिंह कोली आदि मौजूद रहे।