परगना अधिकारी करछना की वादा खिलाफी से भडके किसान, किया मजदूर प्रदर्शन

Support us By Sharing

परगना अधिकारी करछना की वादा खिलाफी से भडके किसान, किया मजदूर प्रदर्शन

तहसील में की ताला बंदी एसडीएम प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए जोरदार नारे

प्रयागराज।एसडीएम करछना द्वारा 24 घंटे के भीतर पेयजल टंकी लगवाने के अपने वायदे से मुकरने पर किसानों-मजदूरों ने बुधवार को तहसील गेट पर ताला लगा दिया। तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने प्रदर्शन के दौरान एसडीएम प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) की मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी ने दो माह पूर्व मुंगारी ग्राम सभा के तारा पर मुहल्ले में एक पेयजल टंकी लगवाने, आदिवासी/ मुसहर परिवार के लिये एसडीएम करछना व खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन आज तक न तो पेयजल टंकी लगी और न ही आवास के लिये सर्वे किया गया।
बार- बार ज्ञापन देने पर भी कार्रवाई न होने भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन ने 26 जून को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों-मजदूरों के आक्रोश को देखते हुये एसडीएम व खंड विकास अधिकारी ने 24 घंटे के भीतर पेयजल टंकी स्थापित करने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
लेकिन दूसरे दिन 24 घंटे बीत जाने के बाद पेयजल टंकी स्थापित नहीं हुई तो भाकियू (भानु) के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने बुधवार को तहसील गेट में तालाबंदी की घोषणा कर दी। इसके बाद सुबह से ही भाकियू (भानु) संगठन के सदस्य व पदाधिकारी तहसील परिसर में एकत्रित होने लगे। दोपहर बाद जब एसडीएम मौके पर नहीं पहुँचे तो किसानों में आक्रोश बढ़ गया। तीन बजे सैकड़ों की संख्या में किसानों-मजदूरों, महिलाओं ने तहसील गेट में ताला बंद कर दिया।
मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब न तो तहसील गेट का ताला खुलेगा और न धरना- प्रदर्शन समाप्त होगा। तहसील गेट बंद होने की सूचना पर एसडीएम करछना किसानों-मजदूरों मजदूरों की समस्या सुनने की बजाय तहसील केम्पस के पीछे के दरवाजे से भाग निकले।
पुलिस प्रशासन के प्रयास के बाद भी एसडीएम वार्ता के लिये तैयार नहीं हुये । जबकि भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के सदस्यों तथा पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी होती रही। शाम चार बजे तक कोई तहसील प्रशासन व किसानों-मजदूरों के बीच कोई फैसला नहीं हो सका।
धरना प्रदर्शन में मंडल महासचिव केके मिश्र, मंडल महासचिव महिला मोर्चा सुमन अवस्थी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मधु आदिवासी, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा, जिला संगठन मंत्री अनिल बिन्द, ब्लाक अध्यक्ष करछना मीनाक्षी, तहसील उपाध्यक्ष निर्मला आदिवासी , तहसील सचिव सुषमा आदिवासी सहित सैकड़ों किसान- मजदूर उपस्थित थे।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!