ढिंढोरा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
सूरौठ। बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन गांव ढिंढोरा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बसपा के प्रदेश प्रभारी नरबदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है। सभी कर्यकर्ता बसपा की रीती नीतियों को आम जन तक पहुंचाएं। बसपा के पूर्व जिला प्रभारी संतोष ठेकेदार सूरौठ ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश प्रभारी एवं केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर नरबदा प्रसाद अहिरवार थे। अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष दौलत सिंह जाटव ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बनवारी लाल बैरवा , प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बारूपाल, जॉन प्रभारी नारायण सिंह मस्ताना, जिला प्रभारी शिव सिंह जाटव, सुरेश चंद्र देवतवाल, जिला महासचिव रामधन, नरेंद्र बागोरिया , पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना लाल जाटव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल ने कहा कि बसपा सभी वर्गों का भला करने वाली पार्टी है। कार्यक्रम में स़़तोष ठेकेदार, मदन बैरवा, सुमेघ जग्रवाल, कमल बैरवा, हीरालाल बेरवा, रामजी लाल बेरवा, दीपक जाटव , भजनलाल जाटव, कल्याण प्रसाद, राधेश्याम कमल बैरवा, सुरेश बेरवा, श्याम सिंह बौद्ध ,भूर सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। सम्मेलन में सेक्टर बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं बहन कुमारी मायावती द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को विस्तार से बताया गया।