डहरामोड पर संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन
नदबई।राष्ट्रीय राजमार्ग पर डहरामोड के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी जी.आर.खटाना एवं जिला प्रभारी राजेश चौधरी का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में संभाग प्रभारी ने संगठित कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की मजबूती होना बताते हुए कार्यकर्ताओं को आपसी गुटबाजी से दूर रहते हुए पार्टी नीतियों पर चलने को कहा। वही, जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने बूथस्तर तक टीम गठित करने व पार्टी नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए युवाओं को जागरुक करने का संदेश दिया।
इससे पहले प्रदेश सचिव प्रशान्त उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संभाग व जिला प्रभारी का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव सुरेश पूंछरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव शर्मा, प्रभाव चौधरी, दिलीप बहरामदा, महेन्द्र मीणा, पूर्व पार्षद मदनलाल बिहारिया, राकेश जाटव, घनश्याम सैनी, अजय सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।