एक दर्जन से अधिक गांवों का किया भ्रमण, मालवीया क़ो कार्यकर्ताओ ने की फ्रेम भेट


एक दर्जन से अधिक गांवों का किया भ्रमण, मालवीया क़ो कार्यकर्ताओ ने की फ्रेम भेट

बागीदोरा| विधानसभा बागीदौरा से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन मे कांग्रेस कमेटी तलवाड़ा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किया एक दर्जन से अधिक गांवों व ढाणियों का दौरा कर मतदाताओं रूबरू होकर जनसंपर्क किया। इस दौरान साक डूंगरी,उम्मेदगढ़ी, उदयपुरा बड़ा , लालावडा,वनेला ग्राम की साक डूंगरी की ढाणी में जनसभा को विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्य्क्ष एडीवी मनीष कुमार ने संबोधित किया मनीष कुमार ने बताया मंत्री मालवीया समूचे वागड़ मेवाड़ की रीढ़ है, जिसे ओर मजबूत करना है, वरिष्ठ नेता महिपाल दवे ने बीजेपी नेताओं क़ो जनता का वोट बटोर कर 5 साल तक छिप गए ओर हार के डर से अब जनता की याद आ रही है, प्रदीप भट्ट ने बताया बांसवाड़ा क़ो संभाग बनाने मे कांग्रेस सरकार के योगदान क़ो नहीं भूल सकते, वरिष्ठ नेताओं चन्दन चिंटू, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्य्क्ष मनीष कुमार, महिपाल दवे, प्रदीप भट्ट की ओर से मंत्री मालवीया क़ो फ्रेम भेट की, इस दौरान पूर्व जिला अध्य्क्ष चाँदमल जैन, उम्मेदगढ़ी सरपंच मोतीलाल डामोर, बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित होकर मंत्री मालवीया साहब क़ो जिताने का संकल्प लिया। जनसंपर्क के दौरान जगह- जगह मालवीया जी का स्वागत किया गया. जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मालवीया को साफा पहनाकर अपना समर्थन दिया. कांग्रेस प्रत्याशी मालवीया जी द्वारा जनसंपर्क के दौरान अनेक मतदाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र व समूचे प्रदेश में भरपूर विकास का वादा किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now