वजीरपुर| स्थानीय राजकीय महाविद्यालय वजीरपुर (सह-शिक्षा) मैं दिनांक 8.12 2024 रविवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में कार्यदिवस रखा गया । नोडल अधिकारी श्री रामकेश मीना ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 12 दिसंबर 24 को राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2023-24 की स्कूटी एवं एवं छात्रवृत्ति वितरण किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम की समस्त तैयारी पूर्ण करने हेतु रविवार को छात्राओं की समस्या निराकरण वह स्कूटी वितरण की तैयारी के लिए कार्यदिवस रखा गया ।नोडल अधिकारी श्री रामकेश मीना ने यह भी बताया कि राजकीय महाविद्यालय वजीरपुर में से एक छात्रा प्रियांशी बैरवा को नामित किया है किन्तु छात्रा को स्कूटी वितरण द्वितीय चरण में इसका लाभ मिल सकेगा जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है ।तथा संबंधित छात्रा को सूचित करते हुयें समस्त आवश्यकत दस्तावेज़ तैयार करवा दिए गए हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।