पुरानी पेंशन स्कीम लेकर रहेंगे -जे आर भोंसले
गंगापुर सिटी 29 अक्टूबर। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड जे आर भोंसले ने आज रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहां कि पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर बने संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में हमने केंद्र सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी दे दी है कि देश का कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को हर हाल में लेकर रहेगा। नई पेंशन योजना हमें किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। भोंसले ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया है कि यदि राजनीतिक पार्टियों पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं करती है तो देश के कर्मचारी वर्ग को भी उन्हें वोट देने के लिए सोचना होगा। उनका कहना स्पष्ट था कि जो राजनीतिक पार्टी पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की घोषणा करेगी कर्मचारियों का वोट भी उसी को जाएगा। कामरेड भोसले ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के सब्र की परीक्षा ना ले। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जे आर भोंसले आज दिल्ली से कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस से जा रहे थे। गंगापुर सिटी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारीओ ने उनका जोरदार नारेबाजी कर एवं माला पहनकर साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा सीनियर रेलवे संस्थान के सचिव एवं यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा उपाध्यक्ष रघुराज सिंह उपाध्यक्ष राकेश मीणा आबिद खान इमरान खान राजकुमार मीणा देवी राम मीणा महेश चंद मीणा भगवान सिंह मीणा बाबूलाल मीणा आबिद खान इमरान खान आर के मीणा एमके पाठक जितेंद्र अनुपम कुमार दामोदर शर्मा मुकेश मीणा राकेश सिंह मीणा राजेश बेरवा उस्मान खान अशोक गुप्ता आर पी मंगल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।