मतदाता जागरूकता हेतु विविध संगठनों के पदाधिकारियों की हुई कार्यशाला

Support us By Sharing

भरतपुर, 28 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विविध संगठन के पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जिला नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान दिवस 19 अप्रैल, 2024 एवं मतदान समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक का प्रचार प्रसार कर तथा अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर स्टीकर, बैनर आदि स्वीप सामग्री लगाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने संस्थानों में कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश घोषित कर मतदान के लिये जागरूक करना है तथा मतदान दिवस का वेतन उनकी उंगली पर स्याही का निशान होने पर ही मानदेय स्वीकृत किया जाये। पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी ऐप्स वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ईसीआई ऐप, सी-विजिल ऐप, केवाईसी ऐप आदि की विस्तृत जानकारी जिला स्वीप टीम द्वारा दी गई तथा कार्यशाला में उपस्थित सम्भागियों से सोशल मीडिया हेण्ड्ल्स Twitter- @deobharatpur, Instagram – deobharatpur, Youtube – District Electoral Officer Bharatpur, Facebook- Deo Bharatpur, Public App, Toll Free No.- 1950  के बारे में बताया गया तथा हेण्ड्ल्स को अधिक से अधिक Like, Share, Comment, Follow, Tweet करने को कहा गया। कार्यषाला में सभी सम्भागीयों को मतदान की शपथ दिलायी गयी।
कार्यषाला में जिला कॉर्डिनेटर स्वीप ओमप्रकाष खूंटेला, जिला इलेक्षन आइकन अषोक कुमार धाकरे, आरटीओ ऑफिस से इन्स्पेक्टर षिवराम यादव, जिला इलेक्षन टीजी आइकन मुस्कान एवं उनकी टीम, विभिन्न संगठनों यथा राजस्थान पेंषनर्स समाज, विधि सलाहकार, बार एसोसिएषन, टीटागढ़ बैगन फैक्ट्री के सीएओ तथा मैनेजर, व्यापार संघ, हलवाई संघ, युवा एकता मंच, नवीन मण्डी यार्ड, श्रीष्यामएफपीओ, बस ओपरेटर्स, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएषन, ई रिक्षा चालक संघ आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *