नशा मुक्ति जागरूकता पर जिला मुख्यालय सहित बड़ागांव एवं अन्य विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित


सवाई माधोपुर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार जिले के समस्त विद्यालयों में शनिवार को नो बैग-डे के अवसर पर नशामुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु शनिवार को “नो बैग डे” के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर नशामुक्ति के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों में जागरूकता उत्पन करने हेतु इससे संबंधित मोटिवेशनल लघु वीडियो फिल्म दिखाई गई। साथ ही नशे की लत से होने वाले नुकसान के विषय में उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई तथा इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर आयोजित नशामुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यशाला में जिले के करीब 57 हजार विद्यार्थियों, एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों तथा विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया की नो बैग डे के अवसर पर प्रत्येक शनिवार को राजकीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर उपयोगी लघु वीडियो फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में समग्र शिक्षा जिला कार्यालय द्वारा जिले के समस्त संस्था प्रधानों को प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर जिला कार्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अलग अलग विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  भागवत कथा श्रवण करने से आत्मिक शांति एवं आध्यात्मिक ज्ञान की होती है प्राप्ति : शिवरतन अग्रवाल सभापति

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now