कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. बनय सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए आज के युवाओं को गाँधी की शांतिसेना के रुप में काम करना चाहिए । व्यक्ति जीवन की समस्याओं का नैतिक बल के साथ समाधान करें। गाँधी दर्शन युवाओं को नयी दिशा, कर्म एवं मन से शुद्धता प्रदान करता है। इसलिए वर्तमान समय में इसकी महती प्रासंगिकता है। गाँधी के अहिसा के प्रयोग को संपूर्ण विश्व ने आत्मसात् किया , जिसके बल पर वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना प्रसारित होगी ।प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने कहा कि गाँधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करना है। हमारे आसपास वातावरणीय वैचारिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक व सामाजिक स्वच्छता रहें। कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पोस्टर बनाकर स्वच्छता व गाँधी दर्शन के आयामों को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में चिन्नू मईडा बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान राहीन मकरानी बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं शीतल प्रियंका भाभोर बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों सहित एन.एस.एस की दोनों इकाईयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।