इम्यूनाइजेशन सुदृढिकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
सवाई माधोपुर 22 नवम्बर। चिकित्सा विभाग और डब्ल्यू एच ओ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रूकमकेश मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण एसएमओ डब्ल्यूएचओ डाॅ राजेश जैन, के के गोस्वामी व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधीन्द्र शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिले में रूटीन इम्यूनाइजेशन की स्थिति, प्रगति, जीरो डोज, बर्थ डोज, 16 वर्ष तक बूस्टर डोज, मीजल्स रूबैला टीका, माइक्रोप्लान स्टेटस, माइक्रोप्लान का डिजिटलाइजेशन, शहरी क्षेत्र में टीकाकरण सुदृढिकरण, एईएफआई सर्विलांस, वीपीडी सर्विलांस, फ्रंटलाइन वर्कर्स की सहभागिता, प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता, कोल्ड चैन पाॅइंट पर वैक्सीन मैनेजमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रुप वर्क डिस्कशन व सभी को संशोधित टीकाकरण सारणी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला समन्वयक यूएनएफपीए आदित्य तोमर, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित व समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।
कार्यशाला में बताया कि पिछले 6 माह में 15 वर्ष तक के किसी भी बच्चे में कोई भी अंग कमजोर अथवा लूज पड़ गया हो, खसरा, गलघोंटू, कालीखांसी अथवा नवजात टिटनेस होने का पता चले तो तुरंत जिला स्तरीय अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट की जाए ताकि बच्चे को तुरंत ही चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सके।