शुष्क कृषि पारिस्थितिकी प्रणालियों के सतत प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन


सवाई माधोपुर 19 नवम्बर। राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, सवाई माधोपुर ने आईसीएआर केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी, जोधपुर में मरुस्थलीकरण की रोकथाम पर ईआईएसीपी आरपी के सहयोग से 19 नवम्बर को काजरी जोधपुर में शुष्क-कृषि पारिस्थितिकी प्रणालियों के सतत प्रबंधन पर एक कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
संग्रहालय प्रभारी वैज्ञानिक ई मो. यूनुस ने बताया कि इस कार्यक्रम में शुष्क क्षेत्रों में टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण और किट वितरण के साथ हुई, इसके बाद प्रशासनिक ब्लॉक से नए ऑडिटोरियम तक एक पर्यावरण वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता और सामुदायिक जुड़ाव के महत्व पर जोर दिया। कार्यशाला की शुरुआत ईआईएसीपी काजरी के प्रधान वैज्ञानिक और समन्वयक डॉ पी.सी. मोहराना के गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण के साथ हुई।
संग्रहालय की वैज्ञानिक-सी सुश्री सुस्मिता नमाता ने पर्यावरण शिक्षा में संग्रहालय की भूमिका पर प्रकाश डाला और संग्रहालय की पहलों को प्रदर्शित करती एक परिचयात्मक फिल्म दिखाई। एईटी पार्क में सैर के दौरान प्रसिद्ध वैज्ञानिकों डॉ पी.सी. मोहराना, डॉ एच.एल. कुशवाह, डॉ महेश कुमार, डॉ दीपेश माचीवाल और डॉ प्रदीप कुमार द्वारा दिए गए व्यावहारिक व्याख्यानों से प्रतिभागियों को जानकारी मिली। व्याख्यानों में शुष्क-कृषि पारिस्थितिकी प्रणालियों के महत्वपूर्ण पहलुओं, मरुस्थलीकरण से निपटने की रणनीतियों और शुष्क क्षेत्रों में टिकाऊ कृषि प्रथाओं को शामिल किया गया। कार्यशाला के हिस्से के रूप में, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र ईआईएसीपी काजरी के निदेशक द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें उपस्थित लोगों की रचनात्मकता, उत्साह और सक्रिय भागीदारी को दिखाई दी। कार्यशाला का समापन प्ब्।त्, जोधपुर के निदेशक के विशेष संबोधन के साथ हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now