रामड़ी विद्यालय में जलसंरक्षण पर कार्यशाला आयोजित


सवाई माधोपुर 10 जुलाई। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामडी के सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समर कैंप में जल संरक्षण विषय पर एक बहुउद्देशीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवम् प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने बताया की राज्य सरकार की जन जागरण की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जल संरक्षण के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई व जल संरक्षण के क्षेत्र में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं ने चित्रकला व गीत संगीत के माध्यम से सामुदायिक चेतना जागृति का सार्थक अभिक्रम किया। जिसकी सभी ने सराहना की व उन्हें अभिप्रेरित किया है।


यह भी पढ़ें :  अभातेयुप की सत्र 14 दिवसीय सम्यक दशर्न कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now