एमएसएमई व आयकर धारा 43बी (एच) के प्रावधान दीर्घकाल में फायदेमंद होंगे साबित: सीए आरएन महरवाल
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाडा शाखा एवं लघु उद्योग भारती भीलवाडा के संयुक्त तत्वाधान में कार्य शाला का आयोजन शनिवार को पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन पर आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि इस सेमिनार में भीलवाडा के टेक्सटाइल व्यवसायी, उद्योगपति, व्यापारी, सीए सदस्यों ने भाग लिया। आगाल ने बताया कि आयकर धारा 43 बी (एच) के प्रावधान वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू किये गए हैं। प्रावधानों के स्पस्टीकरण और व्यवसाइयों के सवालो के निराकरण कराने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाडा सांसद सीए सुभाष चन्द्र बहेड़िया थे। मुख्य वर्ता जयपुर से आए सीए आरएन महरवाल थे। मुख्य अतिथि सीए सुभाष बहेडिया ने बताया कि एमएसएमई व आयकर धारा 43 बी (एच) के प्रावधान सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए व्यवसाय में बकाया राशि को जल्दी से जल्दी प्राप्त करने में सहायक होंगे और दीर्घकाल में फायदेमंद साबित होंगे। कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ने बताया कि नए प्रावधानों में स्पष्टीकरण की जरूरत है ताकि यह प्रावधान उद्यमियों के व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव न डाले। सांसद महोदय से इन प्रावधानों को स्थगित करने का आग्रह किया। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने एमएसएमई डेवलपमेंट एक्ट और आयकर की धाराओं की विस्तृत में चर्चा करते हुए बताया कि आयकर धारा 43 बी (एच) के तहत अगर किसी भी व्यक्ति का सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी से बकाया हैं तो उसका भुगतान एमएसएमई एक्ट में दी गयी समय सीमा के भीतर करना होगा अन्यथा इस राशि को खर्चे के रूप में क्लेम नहीं किया जा सकेगा एवं बकाया राशि को उस वित्त वर्ष की आय में जोड़ दिया जायेगा। एमएसएमई कानून के अनुसार आपूर्तिकर्ता को भुगतान करने के लिए 15 से 45 दिन की समय सीमा दी गई है। यह प्रावधान केवल सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के लिए लागू हैं, मध्यम उद्यमियों के लिए यह प्रावधान लागू नहीं हैं। कार्यक्रम में सीए सदस्य सीए अतुल सोमानी, बी. गुप्ता. नरेश जागेटिया, शिव झंवर, रामेश्वर लाल बिरला, दिनेश लढ़ा, मुरली अटल, सोनेश काबरा, विनीत जैन, दिनेश सुथार, शिव कचोलिया, कैलाश चन्द्र बाहेती, अरुण काबरा, सुनील सोमानी, गरिमा गगरानी, सुनीता तोषनीवाल, आलोक पलोड़ एवं लघु उद्योग भारती से प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मेलाना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव चैहान प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश हुरकट इकाई अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा ग्रोथ सेंटर इकाई सचिव गिरीश अग्रवाल, महिला इकाई प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंदा मूंदड़ा अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा कोषाध्यक्ष शशि काबरा कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण झंवर शिव प्रकाश झंवर संजय हुरकट हरि अग्रवाल जगदीश सोनी जगदीश अग्रवाल हरगोविंद सोनी सुनील मेहता अंकित राठी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। सहित लगभग 250 से अधिक भीलवाड़ा के टेक्सटाइल व्यवसायी, उद्योगपति, व्यापारी, सीए सदस्य उपस्थित थे।