हेल्थ एवं हाईजिन विषय पर कार्यशाला आयोजित


सवाई माधोपुर 14 दिसम्बर। शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में शनिवार 14 दिसम्बर को राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 एवं महिला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत हेल्थ एवं हाईजिन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यवक्ता इन्फरटिलिटी स्पेस्लिस्ट डॉ. शिवानी शर्मा रहीं।
इस अवसर पर डॉ. शिवानी शर्मा ने ल्युकोरिया (व्हाइट डिस्चार्ज) पी आई डी, पी सी ओ डी व स्किन केयर के बारे में छात्राओं को बताया कि सुबह समय पर उठना, पानी का पीना अति आवश्यक है। इन समस्याओं को जीवन शैली में परिवर्तन लाकर कम कर सकते है। सुबह मॉर्निंग वॉक, स्वास्थ्यवर्धक भोजन जैसे सलाद, हरी सब्जियां, दालें इत्यादि दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। डॉ. आरती रानी भदौदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. पांचाली शर्मा, डॉ. सुनिता मीना, मोनिषा मीना, सुमन रानी मीना आदि थे। अन्त में कार्यक्रम की संयोजक उर्मिला मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now