मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

Support us By Sharing

मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

विधानसभा आम चुनाव – 2023; कैंपस एंबेसडर, इएलसी नोडल अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के साथ मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

भरतपुर, 16 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजीव गांधी सेवा केंद्र के आईटी कक्ष में कैंपस एंबेसडर, ईएलसी नोडल अधिकारियों, विशेष शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउंटिंग के विद्यार्थियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, मुख्य अतिथियों, स्वीप गतिविधियों सहित संबंधित अधिकारीगणों के दायित्वों के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान कर कैंपस एंबेसडरों के साथ संवाद किया।
उक्त कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाता के पंजीकरण हेतु ऑनलाइन वीएचपी एप, दिव्यांग मतदाता की सुविधा के लिए सक्षम एप, आचार संहिता के उल्लंघन पर शिकायत के लिए सी विजील एप एवं अपने प्रत्याशियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु बनाए गए केवाईसी एप के बारे में विस्तार से बताते हुए 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल के होने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने जिले महिला वोटिंग को बढ़ा कर जेंडर गैप कम करने की दिशा में विशेष कार्य करने को कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार एवं सीईओ जिला परिषद एवं जिला नोडल स्वीप ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले में चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी देते हुए ई शपथ पोर्टल की जानकारी दी जिसके माध्यम से मतदाता ऑनलाइन शपथ लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त जागरूक मतदाता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *