जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सकुशल आयोजन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने परेड ग्राउण्ड पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थिंयों हेतु परेड ग्राउण्ड में दिनांक 08 जून, 2023 को आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थिंयों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी, शौचालय, साफ-सफाई, साइनेज, फाॅगर, पार्किंग, यातायात सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के पास मेडिकल कैम्प बनाने के लिए कहा है, जिसमें सभी आवश्यक दवाईयों के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल के पास पांच एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पार्किंग स्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साइनेज लगवाने के लिए कहा है, जिससे कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लाभार्थिंयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने आने वाले लाभार्थिंयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही साथ ब्लाक वाइज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी परेड ग्राउण्ड पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्यक्रम को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर लाभार्थिंयों को ब्लाक वाइज बैठने, पार्किंग स्थल, टाॅयलेट, शौचालय की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पीने के पानी, स्थल की बैरिकेटिंग, गाड़ियों की व्यवस्था, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, टी0वी/एलईडी वैन आदि की व्यवस्था की तैयारियों को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर द्वारा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाये जा रहे बिजली के तार, केबल एवं अन्य उपकरणों की जांच विद्युत सुरक्षा विभाग से कराकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की बैरिकेटिंग एवं मंच आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पाण्डे, एस0पी0 ट्रैफिक, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पी0डी0 ए0के0 मौर्या सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.