विश्व दिव्यांग दिवस पंचायत समिति मे आयोजित होगा 3 दिसंबर को


गंगापुर सिटी |सक्षम राजस्थान की संयोजिका एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सरिता बंसल ने बताया की सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र ( सैनिक नगर )पर सक्षम एवं विशेष योग्यजन विकास समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ…

सक्षम दिव्यांग केंद्र प्रभारी कृष्णबल्लभ शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता व चरण सिंह गुर्जर ने कहा सर्व सहमति से 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन पंचायत समिति मे रहेंगा जिसमें दिव्यांगजन एवं दिव्यांग के प्रति शुभभावना रखने वाले शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे|जिला महिला प्रमुख कुशला खुटेटा व जिला कोषाध्यक्ष बबिता गुप्ता ने कहा की समस्त दिव्यांग जन सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर आकर निःशुल्क फिजियोथेरेपी एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य प्रदान करें, सक्षम केंद्र सुबह 11 से 5 बजे तक खुला रहता है|डॉ सरिता बंसल ने बताया मीटिंग मे विशेष योग्यजन समिति उपाध्यक्ष रेख सिंह गुर्जर,ज्योति गुप्ता, घनश्याम शर्मा (योग गुरु ), उर्मिला गुप्ता, बलराम शर्मा (सहायक कर्मचारी ), ऋतिक शर्मा(कम्प्यूटर ऑपरेटर ), डॉ गौरव शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट ) सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now