मजदूरों के साथ मनाया एसटीपी पर विश्व श्रमिक दिवस
भरतपुर, 01 मई। अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगला गोपाल स्थित एसटीपी साईट पर आरयूआईडीपी की जन जागरुकता एवं जन सहभागिता ईकाई (कैप) द्वारा उपस्थित श्रमिक समूह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अधिशाषी अभियन्ता राजुल कुमार ने कहा कि मई दिवस श्रमिकों को सम्मान देने, उनके अधिकारों की रक्षा और विकास में उनके योगदान के लिये समर्पित है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में उनके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इस क्रम में सोशल एक्सपर्ट मनीष कटारा ने श्रमिक दिवस की प्रासंगिकता व पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुये बताया कि 1 मई श्रमिकों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और उनके योगदान का प्रतीक दिवस है। उन्होंने परियोजना श्रमिकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा, उनके लिये बेहतर कार्य स्थिति तथा राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिये संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन कराने के लिये श्रमिकों को प्रोत्साहित भी किया। श्रमिक कार्यक्रम के आयोजन में एएसडी सुरेन्द्रपाल, ममता एवं संवेदक फर्म के प्रतिनिधी बृजेन्द्र शर्मा, श्यामसुन्दर सहित अनेक श्रमिक मौजूद रहे।