राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में बनेगा विश्व का सबसे लंबा फूलो का हार का विश्व रिकॉर्ड

Support us By Sharing

राजस्थान जनमंच द्वारा विश्व का सबसे लंबा 1008 फीट का फूलो का हार नीलकंठ धाम पोईचा गुजरात मे 27 जनवरी को मंदिर के गुंबज पहनाया जाएगा

भीलवाड़ा 19 जनवरी, विश्व के सुप्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर नीलकंठ धाम पोइचा गुजरात राज्य में विश्व का सबसे लंबा फूलों का हार 1008 फीट का लंबा 27 जनवरी को राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में बनाया जाएगा उस हार को स्वामीनारायण मंदिर के सबसे ऊंचे गुंबज को पहनाते हुए आश्रम के स्वामी संतो सैकड़ो श्रद्धालुओं जनप्रतिनिधियों विभिन्न समाज के पदाधिकारी सहित आम जन विशालकाय लंबा फूलो का हार को अपने हाथ मे लेकर पहनाया जाएगा यह विशेष विशालकाय फूलों का हार बड़ौदा के प्रसिद्ध फूलों के सिद्ध हस्त कारीगरों द्वारा बनाई जाएगी

विदित रहे की इससे पहले गुजरात राज्य के श्री मोगल धाम प्रतिष्ठा महोत्सव 2022 के अवसर पर मोगल धाम परिवार और धर्मदाम गौ सेवा आश्रम ट्रस्ट तारा धारा गुजरात में भारत ने आई श्री दक्ष बाबा के नेतृत्व में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें दुनिया की सबसे लंबी और भारी फूल माला बनाई थी जिसकी लंबाई 111 फीट और वजन 27 किलोग्राम था उस रिकॉर्ड को 6 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में तोड़ दिया गया और एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया गया जिसमें इस फूलमाला की लंबाई 130 फीट और वजन 31 किलो 450 ग्राम था इस माला में विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए गए थे
इससे पूर्व 8 अक्टूबर 2022 को विश्व की सबसे बड़ी रोटी जिसका साइज 11:25 फीट गुणा 11:25 फीट और वजन 185 किलो का नया विश्व कीर्तिमान बनाया था


Support us By Sharing