कुशलगढ|आज दिनांक:- 8 अगस्त 2024 (गुरुवार)को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड़, कुशलगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्सव के रूप में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने की। संस्था प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत 9 अगस्त 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित कर की गई थी और उसी दिन से विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ हुई। साथ ही कहा कि आदिवासी प्रकृति प्रेमी होते हैं और आदिवासी शब्द का अर्थ होता है कि यहां के मूलवासी। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने आदिवासी समाज की महान विभूतियां को नमन किया। जिन्होंने देश की आजादी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। साथ ही मानगढ़ धाम में हुए नरसंहार में शहीद हुए लोगों को भी नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रवीना सिंगाड़,उमेश डिंडोर,पायल पणदा, मीनाक्षी डामोर, आकांक्षा भूरिया,अंकित सिंगाड़,असीना खड़िया, पुष्पेंद्र मकवाना,प्रीति अहारी आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वागडी नृत्य,गीत, कविता व मानगढ़ धाम इतिहास से जुड़ी अनेक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में नरेशचंद्र डामोर, विकास यादव,शीतल यादव,राजेंद्र प्रजापत, महेश कुमार खड़िया, मनीष घोती,दिव्या सेन, सुशीला डामोर,पलक सोनी,सीमा प्रजापत, मोनिका प्रजापत,तनीषा प्रजापत,संगीता सोनी, कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नरसिंह देवदा ने किया व आभार वरिष्ठ अध्यापिका कविता सोनी ने माना।