कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर कुशलगढ़ में नवनिर्मित राम मंदिर में दिनांक 19 से 21 जनवरी तीन दिन तक शाम 7 बजे से 8 बजे तक हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया और तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन हुए। आज दिनाक 22 जनवरी हिरण नदी तट स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर पर सुबह 8 बजे से पूजन, अभिषेक और यज्ञ किया गया। यज्ञ के मुख्य आचार्य विपिन भट्ट और दो सहायक थे। मुख्य यजमान सुधीर स्वर्णकार परिवार के सुपुत्र सोमिल स्वर्णकार व पुत्रवधु खुशी स्वर्णकार ने यज्ञ में आहुतियां दी। सुबह 10 बजे रामलला का अभिषेक और पूजन राम मंदिर निर्माण समिति और श्रद्धालुओं द्वारा किया गया । इस दौरान कुशलगढ़ में भजन गायक मनीष तिवारी इंदौर वाले की भजन संध्या पीपली चौहराया जैसे कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान राम मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चालक कैलाश राव विप्र फाउंडेशन संरक्षक हरेंद्र पाठक, पंडित हेमेंद्र पंड्या,नितिन सोलंकी,राम मंदिर कमेटी के सदस्य राजूभाई प्रजापत ललित गोलेछा अंबिका पाठक दीपशिखा त्रिवेदी हेमलता पंड्या कैलाशबेन पंड्या पार्षद दिनेश परिहार,ज्योत्सना पंड्या,मुकेश नीमा,हरेंद्र नैयर,मनीष नीमा,अरुण जोशी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे