बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र में महिलाओं ने अपने परिवार की सुख संपन्नता व ग्रहदशा व दिशा सुधारने की कामना को लेकर दशामाता की कहानी सुनकर पूजा अर्चना की इस धार्मिक पावन पर्व पर महिलाओं ने कच्चे सूत के 10 धागों में 10 गांठे बांधकर दशामाता की कथा सुनकर एवं पूजा, अर्चना के बाद 1 वर्ष के लिए अपने गले में धारण किया एवं पीपल के पेड़ की पूजा के बाद घर पर हल्दी कुमकुम के छापे लगाएं।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।