48 दिवसीय भक्तामर दीप महा अर्चना के समापन अवसर पर… गंगापुर सिटी में पहली बार शुक्रवार को नसियां जिनालय में 2551 दीपक जला कर की जिनेंद्र भगवान की आराधना
गंगापुर सिटी 30मार्च। दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में 48 दिवसीय भक्तामरदीप महार्चना का आयोजन के 48 वें दिन समापन अवसर पर शुक्रवार को दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी प्रांगण में एक साथ 48 मंडलों पर 48-48 दीपकों द्वारा आचार्य मांगतुंग द्वारा रचित संस्कृत में भक्तांबर स्त्रोत के 48 महाकाव्यो पर रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ में भव्य भक्तांमर दीप महार्चना का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि11 फरवरी से लगातार दिगंबर जैन मंदिर नसिंया जी में युग दृष्टा ब्रह्मांड के देवता संत शिरोमणि दिगंबर जैन आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज को शीघ्र सिद्ध पद प्राप्त हो की कामना के लिए दिगंबर जैन मंदिर नसिंया जी में प्रतिदिन 48 दीपों से रिद्धि सिद्धि मत्रों के साथ भक्तांबर दीप महा अर्चना का आयोजन कर रहे थे। कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि इस 48 दिवसीय भक्तांमर दीप महार्चना के 48 वें दिन समापन अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के जैन धर्मावलंबीओ द्वाराआचार्य मानतुंग द्वारा लिखित भक्तामर स्त्रोत के 48 काव्यो के संस्कृत में उच्चारण के बाद रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ जिनेंद्र भगवान के समक्ष एक-एक करके 48 दीपक जलाकर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रति श्रद्धालु अपनी विन्यांजलि दी गई ।साथ ही जिनेंद्र भगवान से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आत्मा को जल्दी से जल्दी सिद्धालय में सिद्ध पद प्राप्त हो की कामना के लिये प्रार्थना कर रहे हैं। शुक्रवार को नसियां जी प्रांगण में आयोजित विशाल एवं भव्य 48 मंडलीय भक्तांमर दीप महा अर्चना के आयोजन में जैन धर्माबलंबीओ ने बढकर भाग लिया । कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र नृपत्या ने बताया कि भक्तांबर दीप महार्चना के समापन अवसर को अति भव्य बनाने के लिए भक्तामर मंडल के सदस्य विमल जैन गोधा सुमेर जैन सोनी अभिनंदन कुमार पंकज जैन पांड्या देवेंद्र पांड्या प्रवीन जैन गंगवाल सुभाष जैन सोगानी राजेंद्र गंगवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता जुटे रहे। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर की चित्र के समक्ष विमल विद्या जैन अभिषेक सोनम जैन गोधा परिवार ने एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष श्रीमती कमला देवी जिनेंद्र देवेंद्र धर्मेंद्र जैन पांड्या परिवार की ओर से दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर मुख्य मंडल पुन्यार्जक श्री बाबूलाल डॉ मनोज मुकेश डॉक्टर सुलेखा जैन वर्धमान हॉस्पिटल वालों सहित सभी अतिथियों का भक्तामर मंडल के सदस्यों द्वारा पचरंगी दुपट्टा उड़कर तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत सम्मान किया गया। महामंत्र णमोकार की संगीतमय एवं भक्तिमय प्रस्तुति मंगलाचरण के माध्यम से मोनिका जैन ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या एवं के के जैन द्वारा श्री भक्तांमर जी के 48 महाकाव्यों का एक-एक करके रिद्धि सिद्धि मत्रों के साथ में उच्चारण किया गया ।इस दौरान हर एक मंत्र पर सभी श्रद्धालु अपने-अपने मंडलों पर दीप प्रज्वलित कर जिनेंद्र भगवान की जय जयकार करते रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चों ने जैन भजन ऑन पर जमकर भक्ति नृत्य किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में भक्तांबर मंडल के सदस्य प्राइवेट जैन गंगवाल विमल जैन गोधा सुमेर जैन सोनी अभिनंदन जैन पंकज जैन पांड्या सुभाष जैन सौगानी देवेंद्र जैन पांड्या आदि ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे । भक्तामर दीप महार्चना से पूर्व जिनेंद्र भगवान की सामूहिक आरती का आयोजन किया गया।