भक्ति नृत्य के साथ की जिनेंद्र देव की आराधना


दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में हुआ शांति विधान महा मंडल पूजन

भक्ति नृत्य के साथ की जिनेंद्र देव की आराधना

गंगापुर सिटी 2 अक्टूबर। आज दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में जैन श्रद्धालुओं ने बड़े भक्ति भाव के साथ में श्री शांतिनाथ भगवान महामंडल विधान पूजन का आयोजन पंडित अंकित जी शास्त्री सवाई माधोपुर वालों के मंत्र उच्चारण एवं मुकेश एंड पार्टी महुआ वालों के संगीत निर्देशन में बड़े भक्ति भाव के साथ आयोजित हुआ।
इस अवसर पर शांतिनाथ विधान मंडल पूजन के आयोजक परिवार कैलाश चंद्र निलेश कुमार विपिन कुमार जैन पंचायत समिति वालों ने बताया कि जयपुर सवाई माधोपुर आदि जगहों से आए एवं स्थानीय सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र भगवान के समक्ष भक्ति नृत्य करते हुए जिनेंद्र देव के समक्ष अपने भक्ति भाव प्रकट किए।
केसरिया वस्त्र धारण किए हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र देव के सामने विधानमंडल पर 121 अर्घ चढ़कर जल चंदन अक्षत पुष्प नैवेध दीप धूप फल एवं अर्घ से जिनेंद्र भगवान की आराधना की।
विधानमंडल से पूर्व कैलाश चंद्र निलेश कुमार विपिन कुमार जैन परिवार की ओर से विश्व शांति की कामना करते हुए जिनेंद्र देव के ऊपर प्रासुक जल से बीजाक्षरो एवं मंत्रोचारणों के मध्य शांति धारा की गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में जैन श्रृद्धालु उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now