राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना

Support us By Sharing

डीग 29 अक्टूबर| मंगलवार को डीग जिलें के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डॉक्टर सीमा गौतम की अध्यक्षता में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान चिकित्सालय परिसर में पूजा अर्चना के दौरान भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना की गई।
डॉ सीमा गौतम ने कहा कि भगवान धन्वंतरि, हिन्दू धर्म में देवताओं के चिकित्सक और आयुर्वेद के जनक माने जाते हैं। धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। पुराणों के अनुसार हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान विष्णु ने कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरी के रूप में अवतार लिया था। इसी लिए इस दिन के दिन भगवान धन्वंतरी का धनतेरस के रूप में पूजन होता है।
इस मौके पर रमेश चाहर,लालाराम,राजेश बंसल,सुमन कुमारी, डॉ अब्दुल्ला,दलवीर,निरंजन,रमेश चाहर,सोनू अग्रवाल,सोमनाथ खुराना,प्रमोद कुमार मौजूद थे।


Support us By Sharing