विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का किया आयोजन, विजेताओं को समाजसेवी राजेंद्र पाराशर (राजश्री) ने किया पुरस्कृत
भीलवाडा। शहर में सुभाष नगर, छोटी पुलिया स्थित पाराशर भवन पर महर्षि पाराशर जन्मोत्सव हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में पंडित विष्णु शास्त्री सहित अन्य विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महर्षि पाराशरजी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वाहन रैली निकाली गई, जो पाराशर भवन से प्रारंभ होकर परशुराम सर्किल, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, भीमगंज थाना, श्री गेस्ट हाउस, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए वापस पाराशर भवन पहुंची। रैली का विभिन्न स्थानों पर समाजजनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रैली को भवानीशंकर और उमेश पाराशर ने हरी झंडी दिखाई। वहीं वाहन रैली की व्यवस्था में दीपक व सोनू पाराशर (सांगानेर) एवं उनकी टीम का सक्रिय सहयोग रहा। इसके बाद महर्षि पाराशर को 56 भोग समर्पित कर महाआरती की गई। छप्पन भोग की विशेष व्यवस्था महावीर मिश्रा, चंद्रप्रकाश, नरेंद्र कुमार, प्रकाश मुरलीधर, अशोक एवं मनमोहन एवं उनकी टीम द्वारा की गई। कार्यक्रम में महावीर मिश्रा एवं पवन पाराशर के सानिध्य में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन भी रखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों और महिलाओं के लिए कुर्सी रेस, जलेबी रेस और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में समाज के प्रतिभाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। विजेताओं को समाजसेवी राजेंद्र पाराशर (राजश्री) द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं संयोजक भवानी शंकर पाराशर ने समाज में सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। अखिल भारतीय पाराशर समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश पाराशर एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। राहुल पाराशर, मनीष पाराशर, दीपक पाराशर एवं उनकी टीम ने भोजन व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था कृष्णगोपाल पाराशर कोटड़ी ने की। मीडिया प्रभारी आशीष पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों जगदीश चंद्र, रमेश चंद्र, राधेश्याम, नाथूलाल, सत्यदेव, नानालाल, सत्यनारायण सहित युवा साथी ओमप्रकाश, लंकेश, आशीष पाराशर, अभिषेक पाराशर, लोकेश पाराशर,महेश मिश्रा, मनमोहन, चंद्रप्रकाश, श्याम पाराशर, रामबाबू (भगत), श्याम बाबू की भागीदारी रही। इससे पुर्व रविवार देर रात छोटी पुलिया स्थित पाराशर भवन में भजन संध्या हुई। भजन संध्या की शुरुआत मोनू पाराशर ने “मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे” गणेश वंदना से की। इसके बाद लखन पाराशर, मानसी पाराशर, पुष्कर और मोनू पाराशर के एक से बढ़कर एक भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।