श्रीरथ यात्रा मेले में आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों ने की जोर आजमाइश


वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने की शिरकत

डीग, 07 अप्रैल। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को अलवर रोड़ स्थित विशाल कुश्ती दंगल में शिरकत की। नगर पालिका की ओर से कस्बे में चल रहे श्रीरथ यात्रा एवं मेले के तहत आयोजित कुश्ती दंगल में दूरदराज क्षेत्रों से पहलवानों की कुश्ती हुई जहां शरुआती दौर में छोटे पहलवानों की कुश्ती कराई गई, जिसमे पहलवानों ने जोर आजमाइश कर अपने दांवपेंच लड़ाकर के कुश्ती जीती। कुश्ती दंगल में गुर्ज की कुश्ती के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के पहलवानों के द्वारा जोर आजमाइश की गई।

कुश्ती दंगल की परंपरा हमारी संस्कृति में आदि काल से चली आ रही- वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा

इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा व गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। इससे पूर्व आयोजकों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री और गृह राज्य मंत्री का साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय मेले के अंतर्गत राम नवमी के पावन पर्व पर नगर में आयोजित इस कुश्ती दंगल को देखने आए ग्रामीण अंचल से बुजुर्गों, बच्चों, मातृशक्ति और सभी नौजवानों का अभिवादन है। उन्होंने कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का भी स्वागत किया और कुश्ती दंगल में निमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही नगरपालिका के चेयरमैन रामावतार मित्तल सहित सभी मेला कमिटी के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल की परंपरा हमारी संस्कृति में आदि काल से चली आ रही है। मेले के माध्यम से आज भी कस्बों और गांवों में सब लोग जाती, बंधन, क्षेत्रवाद आदि को मिटाकर एक जगह पर बैठकर दंगल का आनंद ले रहे है। ये हमारे बुजुर्गों की परंपरा रही है और आधुनिक युग में इससे बड़ी बात कोई हो नहीं सकती। उन्होंने सभी पहलवानों को कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह भारत का नाम रोशन करने को कहा।

यह भी पढ़ें :  रॉयल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

आखिरी कुश्ती 51000 के बदले 1 लाख रुपए की आयोजित की जाएगी- बेढ़म

श्री बेढ़म ने अपने संबोधन में कहा कि आखिरी कुश्ती ₹51000 के बदले 1 लाख रुपए की आयोजित की जाएगी। उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्री का नगर में कुश्ती दंगल देखने पहुंचने पर हृदय से स्वागत कर आभार प्रकट किया। श्री बेढ़म ने पूरे नगर विधानसभा क्षेत्र के तरफ से भी श्री शर्मा का अभिनंदन किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इससे पूर्व सलोनी फिरोजाबाद व पूजा आगरा की 11000 की कुश्ती में सलोनी विजेता रहीं। ₹1 लाख रुपए की गुर्ज की कुश्ती शेरा पहलवान फतेहाबाद व कलुआ पहलवान नोएडा के बीच लड़ी जा रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now