करौली क्षेत्र की भद्रावती एवं काली सील नदी को प्रदूषण से मुक्त कर सौंदर्य करण करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मंत्रालय को पत्र लिखा


गंगापुर सिटी| भारत देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जिला करौली में मदन मोहन मंदिर एवं कैला देवी मंदिर की तलहटी में बहने वाली क्षेत्र की जीवनदायनी भद्रावती नदी एवं काली सील नदी मैं कचरा व गंदगी से पाटकर सीवरेज का गंदा पानी डालकर अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है दोनों नदियों के सौंदर्य करण के लिए समाज सेवी नरेश कुमार दुबे द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं जल संसाधन एवं नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय को ईमेल पत्र लिखा है पत्र में लिखा है कि करौली जिले में मदन मोहन महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है मंदिर की तलहटी में भद्रावती नदी बहती है जिसको प्रशासन की अनदेखी के चलते कचरा और गंदगी से पाटकर नदी का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है इसी प्रकार कैला देवी मंदिर जो की समूचे भारत में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है मंदिर के समीप काली सेल नदी बहती है जिससे आसपास के क्षेत्र को पेयजल के साथ क्षेत्र की सिंचाई का संसाधन उपलब्ध होते हैं लेकिन राज्य स्तर पर दोनों नदियों के रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से जीवनदायनी दोनों नदियों का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा दोनों नदियों को संरक्षण प्रदान किया जावे एवं दोनों नदियों की साफ सफाई कर कर हरे-भरे पेड़ एवं उद्यान लगाकर तथा पक्के घाट बनवाकर सौंदर्य करण किया जाए दुबे ने बताया कि पूर्व में समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल सहित अनेकों लोगों ने इन नदियों का अस्तित्व बचाने के साथ सौंदर्य करण की मांग रखी है उन्हीं की प्रेरणा से प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है दोनों नदियां प्रकृति से भरपूर है एवं जनमानस को पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ कृषि क्षेत्र को संचित करने के लिए जीवन दाहिनी है भद्रावती नदी से पांचना बांध का निर्माण किया गया है इसी प्रकार काली सील नदी पर काली सील बांध निर्मित है दोनों बांधो द्वारा समूचे से क्षेत्र सहित जिला गंगापुर सिटी एवं भरतपुर क्षेत्र तक का क्षेत्र संचित हो रहा है|

यह भी पढ़ें :  अक्षत निमंत्रण कार्यक्रम से बड़वास बड़ी राम भक्तों में भारी उत्साह
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now