गंगापुर सिटी| भारत देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जिला करौली में मदन मोहन मंदिर एवं कैला देवी मंदिर की तलहटी में बहने वाली क्षेत्र की जीवनदायनी भद्रावती नदी एवं काली सील नदी मैं कचरा व गंदगी से पाटकर सीवरेज का गंदा पानी डालकर अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है दोनों नदियों के सौंदर्य करण के लिए समाज सेवी नरेश कुमार दुबे द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं जल संसाधन एवं नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय को ईमेल पत्र लिखा है पत्र में लिखा है कि करौली जिले में मदन मोहन महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है मंदिर की तलहटी में भद्रावती नदी बहती है जिसको प्रशासन की अनदेखी के चलते कचरा और गंदगी से पाटकर नदी का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है इसी प्रकार कैला देवी मंदिर जो की समूचे भारत में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है मंदिर के समीप काली सेल नदी बहती है जिससे आसपास के क्षेत्र को पेयजल के साथ क्षेत्र की सिंचाई का संसाधन उपलब्ध होते हैं लेकिन राज्य स्तर पर दोनों नदियों के रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से जीवनदायनी दोनों नदियों का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा दोनों नदियों को संरक्षण प्रदान किया जावे एवं दोनों नदियों की साफ सफाई कर कर हरे-भरे पेड़ एवं उद्यान लगाकर तथा पक्के घाट बनवाकर सौंदर्य करण किया जाए दुबे ने बताया कि पूर्व में समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल सहित अनेकों लोगों ने इन नदियों का अस्तित्व बचाने के साथ सौंदर्य करण की मांग रखी है उन्हीं की प्रेरणा से प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है दोनों नदियां प्रकृति से भरपूर है एवं जनमानस को पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ कृषि क्षेत्र को संचित करने के लिए जीवन दाहिनी है भद्रावती नदी से पांचना बांध का निर्माण किया गया है इसी प्रकार काली सील नदी पर काली सील बांध निर्मित है दोनों बांधो द्वारा समूचे से क्षेत्र सहित जिला गंगापुर सिटी एवं भरतपुर क्षेत्र तक का क्षेत्र संचित हो रहा है|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।